CM Dhami On Udaipur Massacre : राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े हुए टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद आसपास के राज्यों फ्लाइट मोड पर है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उदयपुर हत्याकांड का संज्ञान लेते हुए पुलिस विभाग और गृह विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं।
CM Dhami On Udaipur Massacre :
कड़ी कार्यवाही के निर्देश :
सीएम धामी ने उदयपुर में हत्याकांड की वारदात के बाद प्रदेश में पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा है साथ ही राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की धार्मिक और अमर्यादित टिप्पणी पर कड़ी नजर रखी जाए और इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उदयपुर की एक घटना बेहद निंदनीय है और प्रदेश में इस घटना की तर्ज पर किसी भी प्रकार का बयान देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
CM Dhami On Udaipur Massacre : जहां उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी है वहीं उत्तराखंड में भी सख्ती देखने को मिली है। बता दें कि भाजपा पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी के समर्थन में राजस्थान के व्यक्ति के सोशल मीडिया पोस्ट के कारण उसकी गला काट कर हत्या कर दी गई साथ ही आरोपियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो कुछ ही समय में वायरल हो गया। हालांकि पुलिस ने 24 घंटों के अन्दर ही आरोपियों को पकड़ लिया। लेकिन इस हत्याकांड से आसपास के राज्यों में डर का माहौल है।
ये भी पढ़ें : ठगों ने देहरादून जिलाधिकारी की बनाई फर्जी आईडी, ऐसे करें शिकायत