CM Dhami On Delhi Tour : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 3 दिवसीय दिल्ली दौरे पर है। जहां उन्होंने बुधवार रात दिल्ली पहुंचकर पहले गुरूग्राम में स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
इसके बाद आज सीएम धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते है। इसके साथ ही सीएम राष्ट्रपति चुनाव के लिए होने वाले नामांकन में भी शामिल हो सकते है।
CM Dhami On Delhi Tour :
उठ सकता है जीएसटी प्रतिपूर्ति का मुद्दा! :
बुधवार शाम करीब 8 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। तो वहीं आज सीएम का पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात का कार्यक्रम है। ख़बरें ये भी है कि सीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते है।
CM Dhami On Delhi Tour : इसके अलावा सीएम धामी मुलाकात के दौरान पीएम और केंद्रीय वित्त मंत्री से जीएसटी प्रतिपूर्ति का मुद्दा उठा सकते हैं क्योंकि 30 जून के बाद उत्तराखंड सरकार को जीएसटी प्रतिपूर्ति मिलना बंद हो जाएगी। ऐसे में प्रदेश को सालाना 5000 करोड़ रूपए राजस्व का नुकसान उठाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें : मंत्री रेखा आर्या ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, नाराजगी जताते हुए कही ये बड़ी बात