Cm Dhami Did Yoga : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और योग गुरु बाबा रामदेव ने एक साथ योग किया। दोनों ने लोगों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाते हुए योग करने का संदेश दिया।
Cm Dhami Did Yoga : सूर्य नमस्कार किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हरिद्वार पहुंचकर योग गुरु बाबा रामदेव के साथ पतंजलि में योग किया। इस दौरान पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने भी योग किया। सीएम धामी का कहना है कि योग के क्षेत्र में उत्तराखंड को विकसित किया जा रहा है और अध्यात्म और संस्कृति के क्षेत्र में भी उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने के प्रयास में लगे हुए हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि नशा समाज में कैंसर की तरह घुसता जा रहा है जिसके लिए हम लोगों ने आज नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई है। 26 जून को उत्तराखंड में नशे के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा और नशे के खिलाफ कड़ा कानून बनाना पड़ा तो वह भी बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : वाहन में गौमांस की तस्करी होने की सूचना से मचा हंगामा, पुलिस ने की जांच