Chithara Land Scam : उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में सैकड़ों एकड़ चिटहरा भूमि जमीन घोटाले के मामले में उत्तराखंड के तीन बड़े अधिकारियों के परिजनों का नाम सामने आया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कानून अपना काम कर रहा है और जरूरत पड़ने पर प्रदेश सरकार भी जांच करेगी।
Chithara Land Scam :
घोटाले में हुए कई चौकाने वाले खुलासे :
यूपी और उतराखंड का कुख्यात गैंगस्टर यशपाल तोमर की काले कारनामों का चिट्ठा खुलने से कई चौकाने वाले खुलासे हुए है। दरअसल यूपी के गौतम बुध नगर जिले में सैकड़ों एकड़ जमीन घोटाले के मामले में जिले की पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें उत्तराखंड के IAS और IPS के अधिकारियों के परिजनों के नाम भी सामने आ रहे हैं। ख़बरों के मुताबिक यशपाल तोमर की 200 करोड़ से भी ज्यादा संपत्ति को बनाने उत्तराखंड के तीन अफसरों के भी हाथ है। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब यूपी के नोएडा में स्थित दादरी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।
Chithara Land Scam :
ये है पूरा मामला :
गोतमबुद्ध नगर जिले में जमीन घोटाले का मामला सामना आया है। इस मामले में नोएडा के दादरी थाने के ग्राम चिटहरा में जुलाई 1997 के साल में प्रबंधन समिति ने 282 लोगों को कृषि भूमि के आवंटन के लिए प्रस्ताव दिया था। उस समय आरोपी यशपाल तोमर ने कर्मवीर, बेलु और कृष्णपाल के नाम पर चिटहरा निवासी बनाकर जमीन इन लोगों के नाम करवाई।
Chithara Land Scam :
बताया जा रहा है कि ये लोग यशपाल तोमर के गांव के ही रहने वाले थे लेकिन जांच में पाया गया कि ये लोग बहुत गरीब हैं और पढ़ना लिखना भी नहीं जानते हैं। वहीं मामले के खुलासे में सामने आया है कि उत्तराखंड के हरिद्वार में डीएम और एसएसपी के पद पर तैनात रह चुके अफसरों ने गैंगस्टर यशपाल तोमर की मदद की थी और उसी के बल पर यशपाल तोमर ने उत्तराखंड में करोड़ों रूपए के ज्यादा की अवैध संपत्ति खड़ी कर दी।
Chithara Land Scam : हालांकि इन तीनों अधिकारियों ने सीधे संपत्ति में अपना हिस्सा न लेकर इस अवैध संपत्ति को अपने परिजनों के नाम करवाया है। बता दें कि मामले में उत्तराखंड के सचिव मुख्यमंत्री आईएएस मीनाक्षी सुंदरम के ससुर, एमडीडीए सचिव आईएएस बृजेश संत के पिता का केएम संत उर्फ खचेरमल और उत्तराखंड के डीआईजी राजीव स्वरूप की माता सरस्वती देवी का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें : मंत्री धन सिंह रावत ने की उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश