Chidanand Swami Statement : तीर्थनगरी ऋषिकेश के मुनि की रेती और स्वर्गाश्रम के पास मास मदिरा परोस रहे होटल रिजॉर्ट पर चिंदानद मुनि का बड़ा बयान सामने आया है। परमार्थ निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी चिंदानद मुनि का कहना है कि गंगा स्नान की बजाय शराब स्नान ठीक नहीं है।
Chidanand Swami Statement : शांति के ठेके खोलने की जरूरत-चिंदानद
स्वामी चिंदानद मुनि का कहना है कि उत्तराखंड आध्यत्मिक प्रदेश है ऐसे में शराब की जगह शांति के ठेके खोलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी प्रदेश दिल्ली और यूपी में अल्प आयु में मृत्यु की समस्या को भी उत्तराखंड में शांति के ठेके खोलकर कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार नियम बनाती है जिसका पालन प्रदेश की जनता को करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में मांस और मदिरा का प्रतिबंध है ऐसे में ड्राई एरिया में गंगा स्नान की बजाय शराब का स्नान करना उचित नहीं है और न ही ये संस्कार है। उन्होंने कहा कि गंगाघाट के आसपास रिजॉर्ट अय्याशी के लिए ठीक नहीं है।
ये भी पढ़ें : नासिक में बस हादसे के बाद लगी भीषण आग, 14 लोगों की हुई मौत