Chandan Ramdas Demand : परिवहन मंत्री चंदन रामदास का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री चंदन रामदास का कहना है कि प्रदेेश के मंत्रियों को नई और महंगी गाड़ियां चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्रियों के पास नई गाड़ियों से जन प्रतिनिधियों की सुरक्षा बेहतर होगी।
Chandan Ramdas Demand : शासन को भेजा प्रस्ताव
उत्तराखंड के मंत्रियों को नई और महंगी गाड़ियां चाहिए जिसके लिए परिवहन विभाग द्वारा वित्त को प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन उस प्रस्ताव पर आपत्तियां लगाते हुए प्रस्ताव लौटा दिया है। परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि नई गाड़ियों से जन प्रतिनिधियों की सुरक्षा बेहतर होगी। बीते दिनों परिवहन विभाग ने महंगी गाड़ियों की खरीद का प्रस्ताव शासन को भेजा था। वित्त विभाग ने इस पर आपत्तियां लगाते हुए प्रस्ताव लौटा दिया था। परिवहन मंत्री चंदन रामदास का कहना है कि डीजल, पेट्रोल के लगातार दाम बढ़ रहे है और मंत्रियों की सुरक्षा को लेकर भी बहुत सवाल उठते है।
उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग ने पुरानी गाड़ियां हटाकर नई दी जाने का प्रस्ताव भेजा है लेकिन वित्त विभाग ने इस पर कुछ आपत्तियां लगाई है। ऐसे में जो भी सही होगा उस पर सरकार निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि हमने बड़ी गाड़ियों की डिमांड नहीं रखी है लेकिन गाड़ी सही होनी चाहिए और उनकी फिटनेस हो। बता दें कि मंत्रियों की नई और महंगी गाड़ियां के लिए परिवहन विभाग ने वित्त को जो प्रस्ताव भेजा था उस पर आपत्तियां लग गई है।
ये भी पढ़ें : जेल से छूटेंगे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारे, सुप्रीम कोर्ट ने दिया रिहाई का आदेश