Cbi Arrested Ex Auditor : दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीबीआई की जांच लगातार जारी है। सीबीआई ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के पूर्व ऑडिटर को गिरफ्तार किया है। सीबीआई का कहना है कि दिल्ली सरकारी नीति के निर्माण और उसे लागू करने में कथित भूमिका के सिलसिले में चार्टर्ड अकाउंट को गिरफ्तार किया गया है।
Cbi Arrested Ex Auditor : लाइसेंसधारियों को पहुंचाया लाभ
सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में एक और शख्स पर शिकंजा कसा है। सीबीआई ने मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के पूर्व आॅडिटर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की 2021 दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में हैदराबाद स्थित एक चार्टर्ड अकाउंट बुचिबाबू गोरंटला को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।
चार्टर्ड अकाउंट पर आरोप है कि उसने हैदराबाद स्थित थोक और खुदरा लाइसेंसधारियों को गलत लाभ पहुंचाया है। आरोपी सीए को आज दिल्ली के एक विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : वनभूलपुरा अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अब मई में होगी अगली सुनवाई