Broken Roads Outside Tehsil In Laksar : लक्सर में सड़कों का हाल इतना बुरा हो गया है कि तहसील परिसर के बाहर सड़कें टूटी हुई है लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। हैरानी की बात तो ये है कि तहसील प्रशासन के तमाम अधिकारी रोजाना इस सड़क से गुजरते है बावजूद उसके सड़क की हालत बदहाल है।
Broken Roads Outside Tehsil In Laksar :
सड़क की हालत देख आक्रोशित हुए लोग :
लक्सर तहसील परिसर के बाहर टूटी पड़ी सड़क को लेकर आसपास के लोगों और अधिवक्ताओं में रोष है लेकिन प्रशासन बेखबर है। टूटी हुई सड़क से आक्रोशित लोगों के मुताबिक तहसील के दाएं और बाएं पक्की सड़क का पुनर्निर्माण किया जा चुका है मगर सिर्फ तहसील परिसर के समक्ष सड़क का टुकड़ा छोड़ दिया गया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है
Broken Roads Outside Tehsil In Laksar : कि इस कारण सड़क किनारे कीचड़ और बरसाती पानी के कारण खड्डों में दूषित जल जमा हो रहा है। वही स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ नगर पालिका परिषद विभाग पर भी सवाल खड़ा होना लाजमी है। ये वही सड़क है जहां से रोज तहसील प्रशासन के तमाम अधिकारी रोजाना गुजरते है लेकिन तहसील यानी प्रशासनिक भवन के समक्ष ही सड़क को छोड़कर लापरवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंडवासी हो जाएं सावधान, बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर STF SSP ने की ये अपील