BJP’s Counterattack On Mahra Allegations : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के गढ़वाल दौरे पर सवाल खड़े किए है। विपिन कैंथोला का कहना है कि कांग्रेस के नेताओं को अब ढूंढने से भी कार्यकर्ता नहीं मिल रहे हैं।
BJP’s Counterattack On Mahra Allegations :
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि गढ़वाल दौरे पर गए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के साथ कार्यकर्ताओं के नाम पर सिर्फ दो-चार लोग ही दिखाई दे रहे हैं जिससे ये साफ होता है कि कांग्रेस पर अब कितने लोगों का विश्वास बाकी रह गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में अब कांग्रेस को अपने हालातों पर मंथन करने की जरूरत है ताकि जो बचे हुए कार्यकर्ता है वे उनके साथ जुड़े रह सकें।
माहरा ने उठाए थे बीजेपी पर सवाल :
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने चारधाम यात्रा को लेकर सरकार पर घोर अव्यवस्था का आरोप लगाया था। माहरा का कहना था कि चारधाम यात्रा में सरकार ने व्यवस्थाएं पूरी नहीं की और न ही यात्रियों के लिए चिकित्सा की कोई व्यवस्था की गई थी और न ही बारिश से बचने के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था की।
BJP’s Counterattack On Mahra Allegations : इसके साथ ही माहरा ने परिसंपत्ति बंटवारे में भी सरकार पर ठगे जाने का आरोप लगाया था जिसपर पलटवार करते हुए भाजपा ने सीधे कांग्रेस को उनके वर्तमान हालातों पर मंथन करने की सलाह दे डाली।
ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रा को लेकर करण माहरा ने साधा सरकार पर निशाना, लगाया घोर अव्यवस्था का आरोप