BJP Took A Pinch Regarding Nomination : चंपावत उपचुनाव करीब है ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में उतरने के लिए नामांकन कर दिया है।
लेकिन इन सबके बीच खास बात ये है कि उपचुनाव में जीत का दावा कर रही कांग्रेस पार्टी के दो महारथी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व नेता प्रतिपक्ष व विधायक प्रीतम सिंह पार्टी के प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के नामांकन में नहीं पहुंचे जिसके बाद अब भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए चुटकी लेना शुरू कर दिया है।
BJP Took A Pinch Regarding Nomination :
भाजपा ने साधा कांग्रेस पर निशाना :
बीते दिन कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह गायब दिखें जिसके बाद से सियासी हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है और इसे पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है।
BJP Took A Pinch Regarding Nomination : इसी को लेकर अब भाजपा ने दोनों दिग्गजों की गैरमौजूदगी पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। पार्टी का कहना है कि कांग्रेस को हालात का पूर्वानुमान हो गया है यही वजह है कि पार्टी के दो दिग्गज नेता नामांकन में नहीं पहुंचे। पार्टी का कहना है कि कांग्रेस महज आरोप प्रत्यारोप से काम चला रही है लेकिन धरातल से कोसों दूर है।
ये भी पढ़ें : काशीपुर के महुआखेड़ागंज नगर पालिका में चलता अवैध वसूली का खेल, तहबाजारी के नाम पर की जा रही वसूली