Illegal Recovery In Municipality Of Kashipur : काशीपुर से सटे महुआखेड़ागंज नगर पालिका में तहबाजारी की वसूली के नाम पर अवैध वसूली का खेल चल रहा है। ये खेल नगर पालिका के चेयरमैन और सभासदों की मिलीभगत से चल रहा है।
नगर क्षेत्र में आने जाने वाले सभी वाहनों से नगर पालिका वसूली कर रही है। लाखों रूपए के खेल पर पहले भी अधिकारी रोक लगा चुके हैं, बावजूद इसके नगर पालिका की बोर्ड आखिर क्यों इस वसूली के पक्ष में बहुमत साबित कर रही है ये बड़ा सवाल पालिका की कार्यशैली पर खड़ा होता है।
Illegal Recovery In Municipality Of Kashipur :
वसूली के खेल में नगर पालिका की मिलीभगत :
नगर पालिका महुआखेड़ागंज में तहबाजारी की वसूली के नाम पर अवैध वसूली का खेल पुरा नगर पालिका खेल रहा है और इस खेल को पालिका की बोर्ड बैठक में रख कर ही पुरी व्यूह रचना रची गई जिसके लिए वसूली पर पांच कर्मचारियों की तैनाती भी की गई। यही नहीं इसमें तीन आउट सोर्स के माध्यम से रखे गए ताकी पूरा खेल इतनी आसानी से हो की सभी की जेब भरें अब रही बात नियमों की तो पालिका ने नियम के तहत सारे काम किए
Illegal Recovery In Municipality Of Kashipur : लेकिन वसूली का खेल तब फेल हुआ जब नगर क्षेत्र के हर वाहन से मनमाने पैसे वसूलने शुरू कर दिए चाहे वो पालिका क्षेत्र में रुके या ना रुके, लेकिन पालिका अपनी वसूली जरूर करेगी जबकि नियम अनुसार जो वाहन नगर क्षेत्र मे वाहन से माल ऊतरेगा अनलोड होगा। उसी से तहबाजारी का शुल्क लिया जा सकता है लेकिन यहां तो पालिका की सड़क से गुजरना भी हो तो पालिका की अवैध वसूली में अंशदान देना ही होगा।
क्या कहते है अधिकारी :
Illegal Recovery In Municipality Of Kashipur : वहीं पालिका के अधिकारियों की मानें तो उन्होंने तहबाजारी शुल्क के लिए पूरा सिस्टम एसा तैयार किया है जिससे केवल पालिका की आय में इजाफा हो सकें लेकिन जनाब इस वसूली में पालिका की कम और सेवादारों की जेबे भरने का इजाफा जरूर हो रहा है। वहीं एसडीएम भी मानते हैं कि इस अवैध वसूली के खिलाफ उनके सामने शिकायतें मिल चुकी है जिसको लेकर वो जल्द ही सख़्त कार्यवाही करेंगे।
ये भी पढ़ें : फराह खान ने कराई चंकी पांडे की बोलती बंद, कहा—पहले अपनी बेटी को संभाल