Bjp Reaction To Ganesh Joshis Statement : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की शहादत को हादसा बताने वाले बयान पर उत्तराखंड में लगातार सियासत गर्माती जा रही है। इस मामले में जहां एक ओर कांग्रेस ने मंत्री जोशी के खिलाफ पहले से ही मोर्चा खोला हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ अब खुद अपने ही पार्टी ने भी गणेश जोशी के बयान से किनारा काट लिया है जिससे वह अलग-थलग पड़ गए हैं।
Bjp Reaction To Ganesh Joshis Statement : कांग्रेस हुई अक्रामक
दरअसल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने गणेश जोशी के बयान को लेकर कहा कि उनके इस बयान से पार्टी इत्तेफाक नहीं रखती और ये उनका व्यक्तिगत बयान है। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या पर गणेश जोशी के इस बयान से पार्टी सहमत नहीं है।
Bjp Reaction To Ganesh Joshis Statement : बता दें कि कुछ दिनों पूर्व गणेश जोशी ने इंदिरा और राजीव गांधी की शहादत को हादसा करार दिया था इसके बाद से कांग्रेस लगातार इस बयान के विरोध में खड़ी हुई है। जहां बीते रोज़ हरीश रावत ने गणेश जोशी के बयान पर सोशल मीडिया के जरिए उनकी कड़ी निंदा की थी तो वही पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने गणेश जी के इस बयान को सड़क छाप गुंडे का बयान करार दिया है।
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे के बाद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री का बयान, भगवान और जनता के आशीर्वाद से बची जान