Anti Narcotics Raid In Piran Kaliyar : हरिद्वार में नशाखोरों पर लगाम लगाने के लिए एंटी नारकोटिक टीम ने एक्शन प्लान बना लिया है। टीम ने आज रूड़की के पिरान कलियर इलाके में छापेमारी करते हुए नशे का कारोबार करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक टीम को आरोपियों के पास से 782 ग्राम चरस बरामद हुई है।
Anti Narcotics Raid In Piran Kaliyar : 782 ग्राम चरस बरामद
ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान को लेकर एंटी नारकोटिक टीम और पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। एंटी नारकोटिक टीम ने पिरान कलियर इलाके किलकिली साहब बस्ती में छापेमारी करते हुए नशे का कारोबार करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एंटी नारकोटिक टीम ने आरोपियों के पास से 782 ग्राम चरस और 40 हजार से अधिक रूपए बरामद किए है।
पुलिस का कहना है कि दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और दोनों आरोपी लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहे थे।
ये भी पढ़ें : विकासनगर में हुआ कैबिनेट मंत्री के दौरे का विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे