Villagers Protest In Mussoorie : मसूरी हादसे के बाद ग्रामीणों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों ने हादसे में मारे गए डंपर चालक के शव को लेकर प्रदर्शन करते हुए मृतक के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा देने की मांग की है।
Villagers Protest In Mussoorie : लापरवाही से धंसी रोड
माल रोड में हुए हादसे में डंपर चालक की मौत होने से मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। डंपर चालक का पोस्टमार्टम होने के बाद ग्रामीणों ने चालक का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।
ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कारण माल रोड धसी है जिसके चलते डंपर चालक की मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि चालक घर में अकेला कमाने वाला था और उसके चार छोटे बच्चे हैं ऐसे में घर की देखभाल और बच्चों का पालन पोषण करने के लिए प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारियों से मांग है कि जब तक परिवार के व्यक्ति को सरकारी नौकरी या उचित मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक वह डंपर चालक का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी उनको लिखित आश्वासन नहीं देते तो वह डंपर चालक के शव को मसूरी के गांधी चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करने के साथ प्रदर्शन करेंगे।
ये भी पढ़ें : शंकराचार्य को केदारनाथ में दर्शन से रोके जाने पर संत नाराज, आंदोलन की दी चेतावनी