Fraud From Retired Elderly : देहरादून में एक रिटायर्ड बुजुर्ग के साथ धोखाधड़ी का मामला सामले आ रहा है। जहां पटेल नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैंक से रिटायर बुजुर्गों को महिला ने शादी का झांसा देकर और प्लॉट खरीदने और मकान बनवाने के नाम पर 80 लाख का चूना लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
Fraud From Retired Elderly : शादी की तैयारियों के बीच भागी
बुजुर्ग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि सितंबर 2021 में वह बैंक से रिटायर हो गए थे और रिटायर होने से पहले उनका अपनी पत्नी से तलाक हो गया था। जिसके बाद उन्होंने जीवन बिताने के लिए शादी करने का मन बनाया और उन्होंने एक विज्ञापन देकर महिला से संपर्क किया। 43 साल की महिला ने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताया था। दोनों की मोबाइल पर बात होने के बाद में नजदीकियां बढ़ने लगी और दिसंबर 2021 में आईएसबीटी के पास एक मॉल में दोनों की मुलाकात हुई।
मुलाकात में महिला ने बताया कि वह तलाकशुदा है जिसके बाद दोनों ने शादी करने का मन बनाया। महिला ने 1 दिन प्लॉट खरीदने के लिए पीड़ित से 20 लाख रुपए मांगे और दो-चार दिनों में पैसे वापस करने की बात कही। विश्वास करते हैं खुशीराम ने महिला को रुपए देना शुरू कर दिया और 2021 से मई 2022 तक खुशीराम ने महिला की खातों में 70 लाख रुपए जमा कर दिए ऐसे ऐसे महिला ने खुशीराम को शादी का झांसा देकर 10 लाख रुपए और लिए जिसके बाद खुशीराम ने महिला को 80 लाख रुपए दे दिए।
जिसके बाद खुशीराम ने शादी करने के लिए मंदिर में सभी तैयारियों कर ली और महिला को फोन किया लेकिन महिला ने जवाब नहीं दिया और देर शाम फोन बंद कर दिया। उधर थाना पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर प्रीति रावत और निशा पुंडीर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है और पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें : कुमाऊं कमिश्नर ने पीएमजीएसवाई अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों की अद्यतन फ़ोटो न होने पर जताई नाराजगी