Congress On Budget Session : उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण में 13 मार्च से शुरू हो रहा। एक तरफ जहां राज्य सरकार बजट सत्र को ऐतिहासिक बनाने की कोशिश में लगी हुई है। तो दूसरी तरफ विपक्ष भी सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी कर रहा है।
Congress On Budget Session : नहीं है मुद्दों की कमी
विधानसभा बजट सत्र से पहले कांग्रेस ने प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर दी है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक चकराता प्रीतम सिंह का कहना है कि बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिये विपक्ष के मुद्दों की कमी नहीं है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच व प्रदेश की ध्वस्त कानून-व्यवस्था के साथ साथ प्रदेश में बेतहाशा बढ़ती बेरोजगारी, भर्ती परीक्षाओं में हो रही नकल, बढ़ती महंगाई, ठप्प होती अर्थव्यवस्था, अवरुद्ध विकास कार्य, लोकायुक्त की नियुक्ति, गैरसैंण पर दोहरा चरित्र सहित अनेक मुद्दे विपक्ष के तरकश में हैं।
ये भी पढ़ें : नंदा गौरा योजना में धांधली,फर्जी आय प्रमाण पत्र से 193 लोगों ने लिया लाभ