High Court Sought Response From DM : नैनीताल हाईकोर्ट ने राजधानी देहरादून के इको सेंसेटिव जोन में अतिक्रमण और नगर निगम के निर्माण कार्य को लेकर जिलाधिकारी और राज्य सरकार से जवाब मांगा है। दरअसल देहरादून के आईटी पार्क में नगर निगम और निर्माण कार्यों को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई थी जिसकी आज सुनवाई की गई।
High Court Sought Response From DM :
मांगा जवाब :
कोट में सुनवाई वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति आर सी खुल्बे की खंडपीठ में हुई। इस दौरान हाईकोर्ट ने देहरादून के जिलाधिकारी और राज्य सरकार से वह चार हफ्ते के अंदर जवाब देने के लिए कहा साथ ही सवाल किया है कि नदी को किस नियम के तहत बंजर भूमि में बदला गया ? वहीं कोट की अगली सुनवाई 4 जून को सरकार और जिलाधिकारी को जवाब पेश करने के लिए कहा है।
High Court Sought Response From DM : वहीं याचिकाकर्ता का कहना है कि देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी की भूमि पर लगातार हो रहे अतिक्रमण के बाद इसे बंजर भूमि दिखाकर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जो नदियों के अस्तित्व के लिए खतरा है।
ये भी पढ़ें : दो मुंह वाली छिपकली ने इंटरनेट पर मचाया बवाल