IT Raid on BBC Office : दिल्ली और मुबंई में बीबीसी के आॅफिस में आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभाग ने आॅफिस में काम करने वाले लोगों के फोन के ज़ब्त कर लिए है । बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को घर जाने के लिए भी कह दिया गया है ।
IT Raid on BBC Office : सील किया दफ्तर
आज सुबह से दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग रोड पर स्थित बीबीसी भारतीय दफ्तर में आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। आयकर विभाग ने कर्मचारियों के फोन को ज़ब्त करते हुए आॅफिस में एंट्री बंद कर दी है । हालांकि आधिकारिक तौर पर आईटी विभाग की तरफ से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है ।
सुबह जब आयकर विभाग के कर्मचारी आॅफिस पहुँचे तो कुछ ही देर में आयकर विभाग ने दफ्तर में छापेमारी शुरु की। साथ ही कर्मचारियों के फोन को सीज़ कर दिया ।दफ्तर में काम करने वालों को घर भेज दिया गया है ।आयकर विभाग ने वहां काम कर रहे कर्मचारियों को यह भी कहा कि आप फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
IT Raid on BBC Office : दिल्ली से मुंबई तक हुई छापेमारी
IT Raid on BBC Office : सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग के अफ्सर दिल्ली — मुंबई में स्थित बीबीसी कार्यालय का सर्वे कर रहे हैं और इसकी जानकारी लंदन स्थित बीबीसी दफ्तर को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि मुंबई के बीबीसी दफ्तर पर आयकर विभाग कर टीम ने छापा मारा है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली में बीबीसी का कार्यालय जो इमारत के 5वें , 6वें और 11वें फ्लोर पर है , वहां आईटी के अफसर मौजूद हैं ।
ये कयास लगाए जा रहे हैं की ये सर्वे इंटरनेशनल टैक्स से जुड़ा है , टैक्स में गड़बड़ी के चलते बीबीसी दफ्तर पर आईटी की ये सर्चिंग चल रही है।मीडिया से बातचीत में इनकम टैक्स के सूत्रों का कहना है कि ये इनकम टैक्स टीम का सर्वे है । हालंकि विभाग की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
IT Raid on BBC Office : कांग्रेस की प्रतिक्रिया
IT Raid on BBC Office : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट का कहा — यहां हम अडानी के मामले में जेपीसी की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार बीबीसी के पीछे पड़ गई है। पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया। अब बीबीसी पर आईटी का छापा पड़ गया है, अघोषित आपातकाल। बीबीसी में हुई छापेमारी को गुजरात में हुए बीबीसी डॉक्यूमेंट्री रिलीज दंगे से जोड़ा जा रहा है । आपको बता दें कि इस डॉक्यूमेंट्री पर केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले रोक लगा दी थी। साथ ही इसे सोशल मीडिया के सभी प्लैटफॉम से बैन करने के आदेश भी दिए गए
यह भी पढ़ें : ऐतिहासिक स्थल को गिराकर फुटबॉल मैदान बनाने की कोशिश , विरोध पर उतरे लोग