Ravi Shankar Helicopter Emergency Landing : देश के कई राज्यों में जहां मौसम अपने तेवर दिखा रहे है और कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी का सिलसिल भी जारी है। तो वहीं आज आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के हेलीकॉप्टर को भी इमरजेंसी लेंडिग झेलनी पड़ी। खराब मौसम के चलते रविशंकर के चॉपर की तमिलनाडु में एमरजेंसी लेंडिंग हुई।
Ravi Shankar Helicopter Emergency Landing : सभी सुरक्षित
बेंगलुरु से तिरुपुर जा रहे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के हेलिकॉप्टर को तमिलनाडु के इरोड में इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी। मौसम खराब होने के कारण चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। बताया जा रहा है कि चॉपर में श्री श्री रविशंकर के साथ 4 और लोग भी थे। अधिकारियों का कहना है कि मौसम खराब होने के चलते श्री श्री रविशंकर के हेलिकॉप्टर को इमरजेंसी लेंडिंग करनी पड़ी।
उन्होंने कहा कि चॉपर में बैठे सभी लोग सुरक्षित है और 50 मिनट बाद ही मौसम साफ होने पर चॉपर ने फिर से उड़ान भरी। बता दें कि बुधवार सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर मौसम खराब के कारण श्री श्री रविशंकर के चॉपर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
ये भी पढ़ें : पंजाब में आया संकट , राज्य में हुई आटे की किल्लत