Cm Dhami On Anti Copying Law : उत्तराखंड में जहां एक तरफ पेपर लीक का मामला लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। तो वहीं मामले को लेकर धामी सरकार भी एक्शन मोड में है। सीएम धामी ने न सिर्फ सख्त नकल विरोधी कानून लाने का ऐलान किया है बल्कि नकल करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।
Cm Dhami On Anti Copying Law : संपत्ति होगी कुर्क
धामी सरकार ने प्रदेश में नकलचियों पर शिकंजा कसने के लिए कठोर नकल विरोधी कानून लाने की तैयारी कर दी है। सीएम धामी ने नकल करने वालों और उससे जुड़े लोगों को लेकर सख्त बयान दिया है। सीएम धामी का कहना है कि परीक्षा में नकल करते पाए जाने वालों की पूरी संपत्ति कुर्क होने के साथ ही नकल करते हुए पकड़े जाने वालों को अगले 10 साल तक किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा ऐसे में नकल विरोधी कानून में प्रावधान करने जा रहे हैं।
बता दे कि धामी सरकार ने प्रदेश में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लाने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट में भी नकल विरोधी कानून से जुड़े ड्राफ्ट को लाया जा सकता है। इतना ही नहीं विधानसभा सत्र में इससे जुड़े विधेयक को भी पेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : लखनऊ में ढही 5 मंजिला बिल्डिंग, रेस्क्यू आॅपरेशन अभी भी जारी