Uzbekistan Cough Syrup Case : उज्बेकिस्तान में खांसी की दवाई पीने से हुई कई बच्चों की मौत के मामले में दवा कंपनी मैरायिन बायोटेक का उत्पादन लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। डब्ल्यूएचओ ने कंपनी के दो उत्पाद डॉक-1 मैक्स और एंब्रोनॉल सीरप को लेकर एक चिकित्सा उत्पाद अलर्ट भी जारी किया गया है।
Uzbekistan Cough Syrup Case : अलर्ट जारी
खांसी की दवा डॉक-1 मैक्स पीने से उज्बेकिस्तान में कथित तौर पर हुई कई बच्चों की मौत को देखते हुए उत्तरप्रदेश के नोएडा स्थित दवा कंपनी मैरायिन बायोटेक का उत्पादन लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। इतना ही नहीं नोएडा में मैरायिन बायोटेक द्वारा निर्मित डॉक-1 मैक्स और एंब्रोनॉल सीरप को लेकर एक चिकित्सा उत्पाद अलर्ट भी जारी किया है।
Uzbekistan Cough Syrup Case : बता दे कि उज्बेकिस्तान में कथित तौर पर दवा कंपनी मैरायिन बायोटेक का कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत हो गई थी जिसके बाद सीरप की बिक्री पर रोक लगाई गई। मामले को देखते हुए 29 दिसंबर को केंद्रीय एजेंसियों के साथ ही उत्तर प्रदेश औषधि विभाग के एक दल ने कंपनी के कार्य का निरीक्षण कर जांच के लिए 6 नमूने लिए गए और अब कंपनी का उत्पादन लाइसेंस कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : पेपर लीक पर विपक्ष के निशाने पर सरकार, युवाओं के साथ हो रहा खिलवाड़