Sc On Joshimath Landslide : जोशीमठ में जहां एक तरफ असुरक्षित भवनों को गिराने की कार्रवाई चल रही है। तो दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने जोशीमठ भू धंसाव के मामले को तत्काल सुनने से इनकार कर दिया है।
Sc On Joshimath Landslide : पीआईएल दाखिल
सुप्रीम कोर्ट ने जोशीमठ मामले की तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। जिसके बाद अब जोशीमठ भू धंसाव का मामला 16 जनवरी को सुना जाएगा। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि हर केस की जल्द सुनवाई नहीं हो सकती और मामलों के लिए लोकतांत्रिक संस्थाएं है जो काम कर रही है।
बता दें कि जोशीमठ और आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रहे भू धंसाव मामले में ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरू स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल करते हुए भू धंसाव की घटना को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के साथ ही प्रभावित परिवारों को राज्य सरकार द्वारा त्वरित राहत देने और पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें : पठान कंट्रोवर्सी पर जावेद अख्तर का बयान, सभी धर्मों का होना चाहिए अलग सेंसर बोर्ड