BJP Preparing To Stop Conversion In Karnataka : बीजेपी सरकार उत्तर भारत के कई राज्यों में धर्मांतरण रोकने के बाद अब दक्षिण भारत में अपनी सरकार वाले राज्य में धर्मातंकरण रोकने की तैयारी कर रही है।
BJP Preparing To Stop Conversion In Karnataka :
इतना ही नहीं कर्नाटक की सत्ता पर काबिज बीजेपी ने विधानसभा में इससे जुड़ा बिल पास करा लिया है लेकिन आज भाजपा इसे राज्य की विधान परिषद में भी पेश कराने जा रही है।
बिल पास होना चाहिए-रवि :
कर्नाटक सरकार द्वारा कर्नाटक विधानसभा में पारित होने के बाद आज कर्नाटक विधान परिषद में धर्मांतरण विरोधी विधेयक पेश करने जा रही है। प्रदेश के बीजेपी विधायक सीटी रवि का कहना है कि ये बिल पास होना चाहिए और संख्या बल के हिसाब से इसे पास कराने में उनकी सरकार को कोई दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्मांतरण का समर्थन नहीं करता और हम धर्मांतरण कराने वाले माफिया से नहीं डरने वाले है ऐसे में बिल पास होना चाहिए।
BJP Preparing To Stop Conversion In Karnataka : बता दें कि इस विधेयक में धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार की सुरक्षा के साथ ही बलपूर्वक, जबरदस्ती, प्रलोभन, अनुचित प्रभाव य किसी भी कपटपूर्ण तरीके से एक धर्म से दूसरे धर्म में गैरकानूनी अंतरण पर रोक लगाने का प्रावधान है।
ये भी पढ़ें : गोवा के पूर्व सीएम दिगंबर कामत का बड़ा बयान, कहा-भगवान से पूछा था BJP जॉइन करने पर सवाल