Political Uproar Over Delhi Liquor Policy : दिल्ली शराब नीति को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में सोमवार को नई आबकारी नीति को लेकर बीजेपी ने एक स्टिंग जारी कर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है। जिसपर अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें फंसाने की साजिश रची गई है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उनके पास भी स्टिंग है।
Political Uproar Over Delhi Liquor Policy :
पीएम मोदी से पूछे तीन सवाल :
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी से तीन सवाल किए है। मनीष सिसोदिया का कहना है कि उन्हें फंसाने के लिए सीबीआई के अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्हें अफसोस है कि इस केस से जुड़े एक अधिकारी को दबाव के चलते सुसाइड करना पड़ा है। सिसोदिया ने आगे कहा कि वह पीएम मोदी से कहना चाहते है कि अगर आप उन्हें फंसाना चाहते है य अरेस्ट कराना चाहते है तो उन्हें बता दें
Political Uproar Over Delhi Liquor Policy :
लेकिन इस तरह अधिकारियों पर दबाव नहीं बनाए कि उन्हें आत्महत्या करनी पड़ें। सिसोदिया ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन सवालें के जवाब चाहते है। सिसोदिया ने पहले सवाल में कहा कि सीबीआई अधिकारियों पर इतना दबाव क्यों बनाया जा है। दूसरे सावल पर उन्होंने कहा कि अब भारत की केंद्र सरकार का काम सिर्फ ऑपरेशन लोटस चलाना रह गया है
Political Uproar Over Delhi Liquor Policy : जबकि तीसरे सवाल पर सिसोदिया ने पूछा कि जनता की चुनी हुई सरकारों को कुचलने के लिए और कितनी कुर्बानियां आप देंगे। बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर घोटाले का आरोप लगाते हुए कुलविंदर मारवाह के स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है।
ये भी पढ़ें : सियासी घमासान के बीच झारखंड सीएम हेमंत ने जीता विश्वास मत, बीजेपी पर साधा निशाना