Price Hike Of Lemon In India : बढ़ती महंगाई ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है।
Price Hike Of Lemon In India :
जहां एक तरफ लोग पहले ही बेताहाशा बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों से परेशान हैं तो अब इस गर्मी में नींबू के बढ़ते दामों ने लोगों का पारा हाई कर दिया है। जहां पहले 10 रूपए के 2 या 3 नींबू आते थे तो तब नींबू 400 रूपए किलो के भाव से बिक रहा है। ऐसे में अब लोग खाने के लिए नींबू नहीं खरीद रहे हैं
Price Hike Of Lemon In India : तो फिर नज़र से बचने के लिए मिर्ची के साथ लटकाने के लिए तो नींबू भूल ही जाइए। इस बीच अब लोग नज़र से बचने के लिए लहसुन का उपयोग कर रहे है। बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें नींबू मिर्च की जगह मिर्च के साथ लहसुन लटका पाया जा रहा है। ये तस्वीर आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने शेयर की है।
ये भी पढ़ें : सरकार को किसने लगाया 4 करोड़ का चूना, मामला पहुंचा हाईकोर्ट