Condition Of The Mountains Worsened : उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। बीते दिनों हुई बारिश ने प्रदेश में ऐसा कहर बरपाया कि शहर से लेकर पहाड़ी क्षेत्र सब आफत की बारिश से पानी-पानी हो गए।
पहाड़ों में तो हालत इतने खराब है कि आम जनजीवन पूरे तरीके से अस्त व्यस्त हो गया है। उधर जब पौड़ी विधायक यमकेश्वर में पिछले दिनों बादल फटने से भारी नुकसान का जायजा लेने गई तो वहां उन्हें विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ा और वह वहां फिसल गई।
Condition Of The Mountains Worsened :
नदी पार करते समय गिरी रेनू बिष्ट :
प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बारिश ने पौड़ी जिले के यमकेश्वर में भारी तबाही मचाई। यमकेश्वर में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ तो वहीं जब यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण पर निकली तो उन्हें इस दौरान रास्ते में विकट परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं जब विधायक जी नदी पार कर रही तो अचानक से गिर गई गनीमत ये रही कि उनके साथ चल रहे अन्य लोगों ने उन्हें थाम लिया।
Condition Of The Mountains Worsened : बता दें कि निरीक्षण के दौरान रेनू बिष्ट ने यमकेश्वर के आपदा प्रभावित अमगांव, अमाड़ी कली और अरोली, गांवों में नुकसान का जायजा लिया और ग्रामीणों से भी मुलाकात की।
ये भी पढ़ें : नाबालिग किशोरी का अपहरण कर बलात्कार, मुकदमा दर्ज