Census Will Start Soon In Uttarakhand : कोविड के चलते पिछले 2 साल से रूकी हुई जनगणना इस साल शुरू होगी। उत्तराखंड में जनगणना को शुरू करने को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जनगणना एवं पुनर्गठन सचिव चंद्रेश यादव के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मंत्री अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2011 के बाद 2021 में जनगणना की जानी थी लेकिन कोविड के चलते जनगणना नहीं की जा सकी। उधर सचिव जनगणना एवं पुनर्गठन चंद्रेश यादव का कहना है कि संभवतया माह अगस्त के बाद जनगणना शुरू की जाएगी।
Census Will Start Soon In Uttarakhand : 2011 में इतनी थी उत्तराखंड की जनसंख्या
मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि जनगणना निदेशालय भारत सरकार द्वारा जनगणना के संबंध में जो भी निर्देश दिए गए है उन निर्देशों का अनुपालन करते हुए इस साल जनगणना शुरू की जाए। तो वहीं सचिव जनगणना एवं पुनर्गठन चंद्रेश यादव ने कहा कि संभवतया माह अगस्त के बाद जनगणना शुरू की जाएगी।
बता दें कि 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखंड की कुल आबादी 1 करोड़ 86 हजार 292 थी लेकिन 2022 में उत्तराखंड की अनुमानित जनसंख्या 1 करोड़ 17 लाख 99 आंकी जा रही है।
ये भी पढ़ें : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान, पंचायत चुनाव में बीजेपी लहराएगी प्रचम