Minors To Drive Vehicles : भारत में रोड पर सुरक्षित ड्राइव करने के लिए कुछ यातायात नियम बनाए गए है जिनका पालन करने से सावधानी रखी जा सकती है लेकिन लोग इन नियमों का जमकर उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे है। सड़कों पर नाबालिक बाइक मंडराते हुए सरेआम दिखाई दे जाएंगे उन्हीं पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग अब एक्टिव दिखाई दे रहा है।
Minors To Drive Vehicles :
सरेआम सड़कों पर बाइक दौड़ा रहे नाबालिक :
उधमसिंह नगर के काशीपुर में सरेआम सड़कों पर नाबालिक बच्चे बाइक दौड़ाते हुए दिखाई दे जाएंगे। जूनियर प्राइमरी से लेकर इंटर तक के स्कूलों हो य कोई कोचिंग सेंटर जाने के अपनी जान जोखिम में डालकर यातायात नियमों की धज्जियां अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए सफर तय करते है। स्कूल कोचिंग सेंटर के बाहर नाबालिक बच्चे की बाइकों का तांता लगा हुआ सरेआम देखा जा सकता है लेकिन इस और न तो शिक्षा विभाग ध्यान देता है और न ही स्कूल प्रबंधक।
Minors To Drive Vehicles :
अपनी जिम्मेदारियों को नजर अंदाज करने और बच्चों की जिद को पूरी करने के लिए मां-बाप भी बच्चों के हाथ में मौत की चाबी थमा देते है और आए दिन सड़कों पर नाबालिक बच्चों के एक्सीडेंट की सूचनाएं मिलती है।
एक्शन में परिवहन विभाग :
Minors To Drive Vehicles : अब लापरवाही बरतने वाले मां-बाप सतर्क हो जाएं क्योंकि परिवहन विभाग सड़कों पर दौड़ती नाबालिगों के वाहनों को हरगिज माफ करने के मूड में नहीं है। परिवहन एक्ट के नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए लापरवाह मां-बाप के ऊपर कानूनी कार्यवाही की तैयारी में लग चुका है। अगर सड़कों पर अब नाबालिक कोई भी बच्चा बाइक चलाता हुआ पकड़ा गया तो जुर्माने के साथ-साथ वाहन स्वामी य अभिभावक ऊपर कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की योजना तक बना डाली है।
ये भी पढ़ें : बाबा रामदेव ने दिया विवादित बयान-कोरोना वैक्सीन को बताया मेडिकल साइंस की विफलता