Case Of Girl Students Fainting In Bageshwar : बीते दिनों बागेश्वर के राजकीय जूनियर हाईस्कूल रैखोली में छात्राओं के बेहोश होने का मामला सामने आया जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि अचानक स्कूल के मैदान से लेकर कक्षाओं में छात्राएं अलग-अलग समय में चिल्लाने लगी जिसको देख अभिभावक और शिक्षकों में हड़कंप मच गया। उधर आनन-फानन में देव डांगरों को स्कूल में बुलाया गया और शिक्षकों द्वारा मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई।
Case Of Girl Students Fainting In Bageshwar :
ये है पूरा मामला :
जानकारी के मुताबिक राजूहा रैखोली में बुधवार को छात्राएं अचानक से अलग-अलग स्थान पर बैठकर चीख रही थी और कुछ अपने बालों को खोलकर कांप रही थी जिसको देख शिक्षक से लेकर अभिभावक तक सब हैरान-परेशान हो गए। वहीं ग्रामीणों द्वारा स्कूल में देव डांगरों को लाया गया और कुछ देर बाद ही लड़कियां शांत हो गईं और फिर उन्हें घर भेज दिया गया।
Case Of Girl Students Fainting In Bageshwar :
उधर मामले का संज्ञान डीएम रीना जोशी के लेने के बाद गुरुवार को एसडीएम, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचे जिसके बाद बीमार 6 छात्राओं को रविवार तक के लिए छुट्टी दे दी गई। डिप्टी सीएमओ डॉ. हरीश पोखरिया का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम तीन दिन तक स्कूल में रहेंगी और ग्रामीणों द्वारा स्कूल में पूजा आदि करने का कार्यक्रम भी तय किया है जल्द ही पूजा कराई जाएगी क्योंकि उन्हें पूरे मामले में प्रेत बाधा लग रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया मास हिस्टीरिया :
Case Of Girl Students Fainting In Bageshwar : स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है कि स्कूली बच्चों की जांच की और इसे मास हिस्टीरिया माना गया है। बता दें कि मास हिस्टीरिया एक ऐसी समस्या है जब किसी ग्रुप के लोग एक साथ अचानक असामान्य व्यवहार करने लगते है और उनमें एक जैसे विचार और भावनाएं दिखाई देती है। इतना ही नहीं एक्सपर्ट मानते है कि मास हिस्टीरिया एक प्रकार का कन्वर्जन डिसऑर्डर य मानसिक स्थिति है।
ये भी पढ़ें : श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 15 कर्मियों पर हुआ एक्शन, आदेश नहीं मानने पर हुई कार्रवाई