CM Dhami’s Team : उत्तराखंड में जहां एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना दूसरा कार्यकाल संभाले हुए तीन महीने से ज्यादा का समय हो चुका है तो वहीं इतने अधिक समय में सीएम धामी अपनी नई टीम का गठन भी नहीं कर पाए है।
आलम ये है कि भाजपा सरकार प्रदेश में अपने 100 दिनों का उत्सव मनाने के साथ ही आगामी योजनाओं का खाका भी तैयार कर चुकी है बावजूद इसके सीएम धामी अपनी नई टीम को नहीं चुन पाए है।
CM Dhami’s Team :
आखिर कब होगा फैसला :
12 मार्च 2022 को पुष्कर सिंह धामी ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रदेश के इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाया था। लेकिन सीएम धामी के तीन महीने से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद टीम तय नहीं करने से अब वह विपक्ष के निशानों पर आ गए है। विपक्ष का कहना है कि जो मुख्यमंत्री इतने समय में अपनी निजी टीम का गठन नहीं कर पा रहा है वह आखिर प्रदेश के विकास को लेकर बड़े फैसले लेने में कैसे सक्षम हो सकता है।
CM Dhami’s Team : उधर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर का कहना है कि सीएम की टीम बेहद सटीक होनी चाहिए इसके लिए कई दौर की वार्ता के बाद विभिन्न नामों पर चर्चा की गई है ऐसे में जल्द ही मुख्यमंत्री की नई टीम के नामों का फैसला हो जाएगा। अब देखना दिल्चस्प होगा कि आखिर कब तक मुख्यमंत्री अपनी नई टीम को तय कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में आईएफएस अधिकारियों के हुए बंपर तबादले, किसे मिली कहां जिम्मेदारी