Laksar SDM Inspected Kathe Pir Fair : लक्सर के काठे पीर मेले का लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने निरक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेले में अव्यवस्थाओं को देख एसडीएम नाराज़ हो गए और उन्होंने ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई।
Laksar SDM Inspected Kathe Pir Fair :
मेले में दूर—दराज से आते है श्रद्धालु :
काठा पीर मेले में दूर—दराज से श्रद्धालु अपनी मन्नतों के साथ कटा पीर दरबार में पहुंचते हैं। मेले में श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्थाएं बनाने के लिए प्रशासन द्वारा ठेका छोड़ा हुआ है। लेकिन निरीक्षण के दौरान एसडीएम को मेले के अंदर भारी अव्यवस्थाएं मिली जिसपर एसडीएम भड़क गए। इस मौके पर एसडीएम ने ठेकेदार को निर्देश देते हुए कहा कि पूरा मेला परिसर कैमरे से कवर किया जाए जिससे दुकानदारों और मेला देखने आने वालों को कोई प्रोब्लम न हो सकें।
Laksar SDM Inspected Kathe Pir Fair : इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ तुंरत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि मेला परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की गई।
ये भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने रोडवेज रिटायर्ड कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, दिए ये निर्देश