CM Dhami In Haldwani : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों काफी एक्टिव मोड़ में नज़र आ रहे है। वह आए दिन या तो किसी कार्यालय का औचक निरीक्षण कर रहे है तो कभी लापरवाही अधिकारियों की फटकार लगाते हुए देखे जा रहे है। तो वहीं अब सीएम धामी नौकरशाहों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने में जुट गए है। सीएम धामी का साफ तौर पर कहना है कि अधिकारियों का ट्रैक रिकॉर्ड देखा जा रहा है और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
CM Dhami In Haldwani : हल्द्वानी दौरे पर रहे सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी दौरे पर रहे जहां उन्होंने काठगोदाम के सर्किट हाउस में सभी अधिकारी और कर्मचारियों के साथ एक समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को समय पर कार्यालय पहुंचकर अपनी उपस्थिति करानी चाहिए और जितनी भी समस्याएं लोगों की होती है उसका तत्काल निस्तारण कार्यालय में ही किया जाए।
CM Dhami In Haldwani : वहीं पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो भी योजना है जल्दी उनको लागू किया जाएगा और उन योजनाओं को जल्द ही लोगों को लाभ मिलेगा। उपचुनाव को लेकर सीएम ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे चंपावत विधानसभा से चुनाव लड़ने का मौका मिला और जीतने के बाद हर समस्या का समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सचिवालय के कामकाज में काफी बदलाव किया है। सचिवालय के अलावा जहां भी बदलाव की जरूरत होगी वहां परिर्वतन अवश्य किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : डीएम और डीआईजी ने चारधाम यात्रा की विभिन्न व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश