Congress Statement Regarding Uniform Civil Code : जहां एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर पांच सदस्यीय ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन कर दिया है। तो वहीं अब कांग्रेस ने इस फैसले को लेकर धामी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार के लिए प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना इतना आसान भी साबित नहीं होगा।
Congress Statement Regarding Uniform Civil Code : सरकार को न आना पड़े बैकफुट पर—गरिमा
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी का कहना है कि विधानसभा चुनाव में सीएम धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की घोषणा की थी लेकिन चुनाव संपन्न होने तक धामी सरकार को ये समझ आ गया कि बिना तैयारी के घोषणा करने का नतीजा क्या होता है।
Congress Statement Regarding Uniform Civil Code : उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज 3 माह बीत जाने के बाद भी यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि जो विषय केंद्र का है उस पर सीएम धामी ने हथियार डालने का काम किया है कहीं ऐसा न हो कि सरकार को इस फैसले को लेकर पहले की तरह बैकफुट पर आना पड़े।
ये भी पढ़ें : जसपुर में राशन कार्ड धारकों की जांच जारी, अबतक 1369 लोगों ने किए कार्ड सरेंडर