Reality Check Of Dehradun RTO’s : बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के राजधानी देहरादून के RTO में औचक निरीक्षण के बाद अब हालात कुछ बदले—बदले से नज़र आ रहे है।
अब कर्मचारी न सिर्फ टाइम पर दफ्तर पहुंच रहे है बल्कि कामकाज में भी तेजी देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं अब RTO दफ्तर में दलालों की छुट्टी होने के साथ ही उनके बगैर भी अब काम आसानी से होने लगे है।
Reality Check Of Dehradun RTO’s :
RTO में आया गजब का सुधार :
सीएम धामी के औचक निरीक्षण के बाद अब न सिर्फ अधिकांश कर्मचारी-अधिकारी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दफ्तर में हाजिरी लगा रहे है बल्कि जनता के कार्यों को तेजी से निपटा भी रहे है। इसके साथ ही पूछताछ काउंटर से लेकर आरटीओ तक के अधिकारी लोगों की तमाम शिकायतों, समस्याओं का निस्तारण कर कामों में मुस्तैदी दिखा रहे है।
Reality Check Of Dehradun RTO’s : बता दें कि बीते दिनों पहले सीएम धामी ने RTO का औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से ऑफिस आने के साथ कामों को निपटाने के निर्देश दिए थे।
ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रा में ख़लल डाल सकता है मौसम, बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी