Increase Limit Of Horses : चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है। लेकिन केदारनाथ यात्रा में इस बार सीमित संख्या में घोड़ा संचालकों को लाइसेंस दिए गए हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अधिक घोड़ा खच्चरों को केदारनाथ यात्रा में लगाने की अनुमति देने की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की। सतपाल महाराज ने रुद्रप्रयाग डीएम को कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने के निर्देश दिए।
Increase Limit Of Horses : प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
केदारनाथ यात्रा के लिए सीमित संख्या में घोड़ों खच्चरों की अनुमति के बाद संचालकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया। मुलाकात के बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि यात्रा में श्रद्धालुओं की जरूरतों को देखते हुए चमोली जिले के घोड़ा खच्चर संचालकों को अनुमति दी जाएगी और प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया गया है कि संचालकों की उपेक्षा नहीं की जाएगी और ना ही कोई भी भेदभाव किया जाएगा।
इतना ही नहीं मामले को लेकर उन्होंने रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी को जल्द से जल्द कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के निर्देश दिए है।
ये भी पढ़ें : सरकार के खिलाफ कांग्रेस निकली सड़कों पर, कई मुद्दों को लेकर सचिवालय कूच