1st State Of GI Board In The Country : उत्तराखंड के हाथ एक और कामयाबी लग सकती है। प्रदेश के स्थानीय उत्पादों की पहचान और मार्केटिंग को बढ़ावा देने के लिए जीआई बोर्ड का गठन होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस बोर्ड के गठन का खाका तैयार कर लिया गया और आगामी कैबिनेट बैठक में इसके गठन को हरी झंडी मिल सकती है। जिसके बाद उत्तराखंड उत्पादों के लिए जीआई बोर्ड बनाने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।
1st State Of GI Board In The Country :
सीएम ने की जीआई बोर्ड गठित करने की घोषणा :
प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीआई बोर्ड गठित करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही कृषि विभाग ने बोर्ड बनाने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज भी दिया है। जानकारी के मुताबिक प्रस्तावित बोर्ड में एक अध्यक्ष और कई वरिष्ठ अधिकारी सदस्य होंगे। इस बोर्ड का काम स्थानीय उत्पादों को चयनित कर जीआई पंजीकरण करना होगा। सरकार का कहना है कि प्रदेश में 100 से अधिक उत्पाद ऐसे है
1st State Of GI Board In The Country : जिन्हें जीआई टैग दिया जा सकता है। जिसमें दालें, मसाले, अनाज, हस्तशिल्प,फल, सब्जी और हथकरघा उत्पाद परंपरागत वाद्य यंत्र अपनी विशिष्ट पहचान रखते है। बता दें कि जीआई बोर्ड उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों का जीआई पंजीकरण कर कानूनी तौर पर संरक्षण देने का काम करेगा। इतना ही नहीं जीआई टैग मिलने से नकली उत्पाद बाजार में बेचने से बचा जा सकेगा।
ये भी पढ़ें : सकलाना पट्टी के आपदाग्रस्त गांव का नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने किया भ्रमण, सरकार पर लगाए ये आरोप