Yogi Adityanath Attack On Akhilesh : उत्तरप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए बड़ा निशाना साधा है। योगी आदित्यनाथ का कहना है कि सरकार जनहित के लिए काम कर रही है ऐसे में प्रदेश में अराजकता की जगह नहीं है।
Yogi Adityanath Attack On Akhilesh : प्रदेश में नहीं है अराजकता की जगह-योगी
यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र से पहले ही हंगामा शुरू हो गया है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी से नियमों के पालन की और आशा करना महज एक कल्पना है।
उन्होंने कहा कि 25 करोड़ लोगों के हितों के लिए डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। बता दें कि यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है जो कि 23 सितंबर तक चलेगा।
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ वीडियो लीक केस में यूनिवर्सिटी का बड़ा एक्शन, दो वॉर्डन हुए सस्पेंड