Yashpal Arya Statement On Upcl : उत्तराखंड में बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्याम से कहा कि जनता पहले ही सरकार की उपेक्षापूर्ण नीतियों से परेशान है। लगातार महंगाई ने जनता को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है ऐसे में अब बिजली की दरों में बढ़ोतरी करके सरकार आमजन को दोहरा झटका देने का काम कर रही है।
Yashpal Arya Statement On Upcl : महंगाई का करंट
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता को महंगाई का करंट लगने वाला है, नववर्ष में तोहफ़े स्वरूप राज्य सरकार एक बार फिर से बिजली की दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी करेगी। उन्होंने लिखा कि नियामक आयोग से प्रस्ताव वापस आने के बाद यूपीसीएल ने जो प्रस्ताव भेजा है, उसमें बढ़ोतरी 7.72 प्रतिशत से बढ़ाकर 16.95 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की मांग की है। नियामक आयोग अब इसका अध्ययन करने के बाद इसे सुनवाई के लिए स्वीकार करेगा।
Yashpal Arya Statement On Upcl : नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने लिखा कि जनता केंद्र सरकार की उपेक्षापूर्ण नीतियों से पहले ही त्रस्त है। ऐसे में महंगाई पर न केन्द्र और न राज्य सरकार के स्तर से कोई नियंत्रण किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा पिछले दो वर्ष के अंतराल में दूसरी बार विद्युत बिलों में वृद्धि से प्रदेश की जनता पर महंगाई का एक और बोझ सरकार द्वारा लगाया गया है। एक तरफ महंगाई की मार से लोग परेशान हैं, ऊपर से बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर सरकार आमजन को दोहरा झटका दे रही है।
ये भी पढ़ें : तुनिषा की दोस्त ने शीजान पर लगाए गंभीर, कई लड़कियों से थे संबंध