Yashpal Arya Statement : उत्तराखंड में फैली अंकिता हत्याकांड की आग से पूरे प्रदेशभर में अबाल है। जहां इस हत्याकांड के बाद से एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे है। तो वहीं अब कांगेस भी महिलाओं के फुल सपोर्ट में आते हुए सरकार पर अपने तीखें बयानों से प्रहार कर रही है।
Yashpal Arya Statement : मृणाल नेगी हो रही शिकार
Yashpal Arya Statement : नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि अंकिता हत्याकांड के बाद उत्तराखंड सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर बड़े बड़े वादे कर रही है। तमाम संगठन भी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है और आलम ये है कि आज जब कोई महिला शोषण का शिकार होती है तब मदद करने न तो सरकार आती है और न ही ये संगठन। इतना ही नहीं उल्टा पीड़िता को ही दोषी मान लिया जाता है।
उन्होंने कहा कि कुछ ऐसा ही हो रहा है नैनीताल निवासी मृणाल नेगी के साथ भी जो रानीखेत के भुजान में उत्कृष्ट राजकीय विद्यालय में इंग्लिश की प्रवक्ता है। उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से मृणाल को उनके ही विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता मिथिलेश्वर सिंह द्वारा छेड़छाड़, अभद्रता, गंदी गाली गलौज और शोषण कर परेशान किया जा रहा है।
Yashpal Arya Statement : उन्होंने कहा कि मृणाल का कहना है कि मिथिलेश्वर सिंह उनके बॉडी पार्ट्स पर भी भद्दे कमेंट्स करते है जिसका विरोध करने पर उन्होंने उनके खिलाफ जाल बिछाना शुरू कर दिया। यशपाल आर्य ने कहा कि हैरानी की बात तो ये है पीड़ित मृणाल के ऊपर भी मुकदमा दायर करवा दिया गया। ऐसे में प्रशासन उक्त प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए न्यायपूर्ण कार्यवाही करें।
ये भी पढ़ें : कथावाचक का भड़काऊ बयान, कहा-चाकू चिमटा तैयार रखों कभी भी हो सकता है हिंदू राष्ट्र का ऐलान