Yashpal Arya Criticized : नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए मनरेगा बजट के अनुमान में कटौती को लेकर सरकार को घेरा है। यशपाल आर्य का कहना है कि सरकार बहुत ही सावधानी से परिकल्पित कानून को व्यवस्थित रुप से कमजोर कर रही है।
Yashpal Arya Criticized : करोड़ों की कटौती
मनरेगा बजट में कटौती को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने चिंता जाहिर करते हुए सरकार पर कई सवाल उठाए हैं। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि वित्त वर्ष 2023-24 में प्रारंभिक स्तर पर ही बजट में बजट में कटौती हुई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा के लिए 90000 करोड रुपए का प्रस्ताव रखा गया था और 60000 का आवंटन किया गया लेकिन मनरेगा के तहत आवंटन में 30000 करोड़ की कटौती समझ से परे है।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ये योजना देश के कई परिवारों के लिए महत्वपूर्ण है और 5.6 करोड़ परिवार इस योजना से लाभान्वित होते हैं लेकिन मांग के बावजूद इसके बजट में कटौती करना अच्छा संकेत नहीं है ऐसे में सरकार को जवाब देना होगा।
ये भी पढ़ें : जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या, कैदियों की सुरक्षा पर उठे सवाल