Wrestlers Protest On Jantar Mantar : WFI अध्यक्ष के खिलाफ महिला पहलवानों की शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने पहलवानों की शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है और खेल मंत्रालय से जांच रिपोर्ट मांगी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों से जुड़े तथ्यों को जुटाया जा रहा है।
Wrestlers Protest On Jantar Mantar : जांच कमेटी घेरे में
रविवार को धरने पर बैठे कुश्ती के पहलवानों का संघर्ष कामयाब होता हुआ दिख रहा है। पहलवानों ने पहली बनी जांच कमेटी से नाखुश होकर दिल्ली के कनाट प्लेस थाने में WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने शारीरिक शोषण की शिकायत की थी जिसको लेकर अब पुलिस ने जांच शुरू करते हुए खेल मंत्रालय से जांच रिपोर्ट मांगी है। बजरंग पुनिया ने जांच कमेटी पर सवाल उठाते हुए जो जांच कमेटी में लोग थे वो वही रखे गए थे जो पहले से दबाव में थे जबकि सेक्सुअल हरासमेंट के सवाल बिना किसी लीगल व्यक्ति की उपस्थिति में पूछे गए उसका क्या मतलब हुआ।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट में क्या आया हमें कुछ नहीं बताया अगर कोई नहीं होता है तो हम न्यायालय का रास्ता देखेंगे और लीगली जो संभव होगा वो करेंगे।
ये भी पढ़ें : बाबा केदार की उत्सव डोली ने फाटा के लिए किया प्रस्थान, 25 अप्रैल को खुलने है कपाट