Woman Sucide In Uttarpradesh : पड़ोसी से झगड़ा सुनने की ख़बरें तो अक्सर सुनने को मिलती है। लेकिन तब क्या हो जब नौबत खुदखुशी तक आ जाए। मामला उत्तर प्रदेश का है जहां पड़ोसी से झगड़े के बाद 7 बच्चों की माँ ने जहरीला पौधा खाकर खुदखुशी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Woman Sucide In Uttarpradesh : क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में युवती ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह पड़ोस में रहने वाली महिला से विवाद बताया जा रहा है। जिसके बाद उसने विषैले पौधे का बीज खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि 35 वर्षीय मृतका मीना देवी सात बच्चों की माँ थी और महिला का पति भोला नेपाल में मजदूरी करता है और महिला अपने बच्चों के साथ यहीं रहा करती थी। मामला मल्हीपुर थाना क्षेत्र के चमरपुरवा गांव का है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है।
Woman Sucide In Uttarpradesh : पड़ोसी से हमेशा होती थी कहासुनी
महिला के 15 साल के बेटे रोहित ने अपनी शिकायत में बताया कि पड़ोस में रह रहे मनोहर की पत्नी से उसकी माँ कि अक्सर कहासुनी होती थी और बीती शाम को एक बार फिर विवाद हुआ जिससे परेशान होकर मां ने विषैले पौधे का बीज खा लिया और उनकी मौत हो गई।
पुलिस का बयान
इस पूरे मामले में मल्हीपुर थाने के एसपी प्राची सिंह ने कहा कि शाम को चार बजे एक महिला के बेटे ने शिकायत की उसकी माँ कि खेत में उपले की पथाई को लेकर पड़ोसी महिला से मारपीट हूई जिसके बाद मीना ने विषैले पौधे के बीज खाकर खुदखुशी कर ली। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : केरल की महिलाओं के लिए सरकार की अनोखी पहल, मिलेगा मैटरनिटी लीव और मासिक धर्म का अवकाश