Weather Alert For Uttarakhand : उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में एक बार फिर मौसम विभाग द्वारा कई जिलों में बारिश के साथ ही गर्जना की संभावनाएं जताई गई है। यही नहीं मौसम विभाग द्वारा इस बार मानसून के देरी से आने की भविष्यवाणी की गई है।
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में 1 बार से बारिश के साथ ही गर्जना की संभावनाएं जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के 6 जिलों में आज यानी कि सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में कुछ स्थानों पर तेज गर्जना के साथ ही बिजली चमकने और बारिश की संभावनाएं जताई गई है। जबकि मौसम विभाग द्वारा यह भी कहा गया है कि इन जिलों के अलावा दूसरे जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
Weather Alert For Uttarakhand :
यही नहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि इस बार प्रदेश में मॉनसून भी देरी से आएगा। उन्होंने बताया कि 15 जून तक प्रदेश भर में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और मॉनसून भी चार-पांच दिन देरी से आएगा।
ये भी पढ़ें : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान, धर्म और संस्कृति को आचरण में लाना जरूरी