Vijay Diwas Celebration Preparations : भारत के जाबाज़ों को याद करने के लिए इस बार विजय दिवस पर सरकार खास कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रतिभाग करेंगे साथ ही शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही शहीदों के परिजनों से भेंट कर उन्हें सम्मानित करेंगे।
16 दिसंबर को आयोजित होगा कार्यक्रम
विजय दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून के गाँधी पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, 16 दिसंबर को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस मौके पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे, साथ ही शहीदों को श्रद्धासुमन भी अर्पित करेंगे, बीजेपी विधायक खजान दास ने बताया कि विजय दिवस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
ये भी पढ़ें : प्रदेश कांग्रेस में छीड़ी पोस्टर वॉर, प्रीतम के जन्मदिन के पोस्टरों से नेता गायब
Vijay Diwas Celebration Preparations :
Vijay Diwas Celebration Preparations : उत्तराखंड के शहीदों के शौर्य को किया जाएगा याद
आपको बता दें की 1971 के भारत-पाक युद्ध में उत्तराखंड के 255 सैनिकों ने बलिदान दिया था। रण में दुश्मनो से मोर्चा लेते हुए उत्तराखंड के 78 अठत्तर सैनिक भी घायल हुए थे तब से शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने के लिए हर वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है।
ये भी पढ़ें : WHEN IS VIJAY DIWAS CELEBRATED