Varun Gandhi Statement On Sugar Mills : कांग्रेस में जाने की अटकलों के बीच भाजपा सांसद वरुण गांधी ने किसानों के पक्ष में चीनी मिलों को कड़ी चेतावनी दी है। वरुण गांधी ने चीनी मिलों को सख्त निर्देश देते हुए किसानों के बकाए का भुगतान करने को कहा है। उन्होंने कहा यदी ऐसा नहीं होता तो प्रदर्शन का सामना करने के लिए तैयार रहना।
Varun Gandhi Statement On Sugar Mills : प्रदर्शन को तैयार
भाजपा के पीलीभीत क्षेत्र के सांसद वरुण गांधी ने किसानों के पक्ष में चीनी मिलों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि चीनी मिलों को किसानों के बकाए का भुगतान पड़ेगा। इतना ही नहीं उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि चीनी मिल तुरंत पैसों का भुगतान करें नहीं तो उनके दरवाजे पर सभा का आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि कयासों का बाजार गर्म है कि वरुण गांधी अपने भविष्य को लेकर जल्द ही कोई बड़ा फैसला है। बताया जा रहा है कि वरुण गांधी के कांग्रेस पार्टी और जवाहर लाल नेहरू को लेकर दिए गए बयान के बाद से कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर है।
ये भी पढ़ें : SC पहुंचा जोशीमठ भू धंसाव का मामला, पीआईएल दाखिल