Uttarakhand Will Soon Get 18 IAS Officers : उत्तराखंड से आज की बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड के 18 पीसीएस अधिकारी जल्द IAS बनने वाले है। 15 जुलाई को दिल्ली में उत्तराखंड के इन PCS अधिकारियों की डीपीसी होने जा रही है जिसमें शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव भी दिल्ली पहुंचेंगे।
Uttarakhand Will Soon Get 18 IAS Officers :
PCS अधिकारियों के लिए राहत की ख़बर :
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में PCS संवर्ग से 18 अधिकारी जल्द ही आईएएस बन जाएंगे। इन पीसीएस अफसरों के प्रमोशन का प्रस्ताव उत्तराखंड सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग को पहले ही भेज दिया था उस समय कुछ अधिकारियों के कागज पुरे नहीं होने पर पहले डीपीसी नहीं हो पाई लेकिन अब उन्हें पूरा करने के बाद उनकी डीपीसी की तारीख तय की गई। बता दें कि प्रमोशन और सीधी भर्ती के पीसीएस अफसरों में वरिष्ठता को लेकर ये विवाद का मामला करीब 12 साल तक हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी चलता रहा।
Uttarakhand Will Soon Get 18 IAS Officers : लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के सीधी भर्ती के अधिकारियों को पहले वरिष्ठता का लाभ देने के आदेश के बाद प्रमोशन की राह खुल गई है जिसके बाद ललित मोहन रयाल, हरीश चंद्र कांडपाल, आनंद श्रीवास्तव, नवनीत पांडे, डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, गिरधारी सिंह रावत, संजय कुमार, आलोक कुमार पांडेय, रूचि तिवारी, झरना कामठान, रवनीत चीमा व बंशीधर तिवारी। पीसीएस श्रद्धा जोशी और डॉ.सिंह राठौर के सेवा से इस्तीफा देने से उनके जूनियर झरना कामठान और रवनीत चीमा को प्रमोशन का लाभ मिल सकता है।
ये भी पढ़ें : हरीश रावत ने फिर उठाया गैरसैंण का मुद्दा, ग्रीष्मकालीन राजधानी की उपेक्षा को लेकर सरकार पर खड़े किए सवाल