Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में मानसून कहर बनकर टूट रहा है। लगातार हो रही झमाझम बारिश से जहां नदी—नाले उफान पर है तो कई जगह हो रहा भूस्खलन लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। पहाड़ों पर मलबा और बोल्डर गिरने से सड़कें बाधित हो रही है तो कई लोग हादसे का शिकार भी हो रहे है। उधर मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं इस अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कह दिया है।
Uttarakhand Weather Update : प्रदेश की 169 सड़कें बंद
प्रदेश में मैदान से लेकर पहाड़ तक जमकर बदरा बरस रहे है। शनिवार शाम तक प्रदेश में कुल 169 सड़कें बंद हो जाने से यातायात ठप हो गया है। वहीं मार्गों को खोलने के लिए 244 जेसीबी मशीनों को लगाया है जबकि चारों धामों को जाने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्ग खुले हैं। इसके साथ ही बद्रीनाथ हाईवे मलबा आने से सिरोबगड़ में बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
इसके अलावा देहरादून में हुई बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है जिसको देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम की चेतावनी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दे दिए गए है।
ये भी पढ़ें : नैनीताल में गहरी खाई में मिले 2 सगे भाइयों के शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप