UPSC Lecturer Recruitment Exam Case : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के बाद अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का मामला गरमा गया है। महिला द्वारा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की साल 2018-19 में हुई उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग समूह ग लेक्चरर की परीक्षा मामले में आयोग के सदस्य पर अनुचित शारीरिक मांग के साथ ही रूपए मांगने की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने इस मामले की जांच देहरादून एसएसपी को सौंप दी है।
UPSC Lecturer Recruitment Exam Case :
देहरादून एसएसपी को सौंपा जांच का जिम्मा :
महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2018-19 में उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग समूह ग की लिखित परीक्षा पास करने के बाद उन्हें महिला व सामान्य वर्ग में साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया लेकिन साक्षात्कार के बाद आयोग के सदस्य द्वारा उन्हें दस्तावेज दुरूस्त करने के नाम पर फोन किया गया और रूपयों के साथ शारीरिक संबंध बनाने की मांग की गई।
UPSC Lecturer Recruitment Exam Case :
उधर जब शिकायतकर्ता महिला ने लोक सेवा आयोग के आरोपित सदस्य से फोन पर बातचीत की तो आरोपी ने महिला को भरोसा देते हुए कहा कि आने वाली अन्य भर्तियों में उनका काम बन जाएगा। ऐसे में महिला ने सूझबूझ दिखाते हुए इस तरह धोखाधड़ी की शिकायत डीजीपी अशोक कुमार और देहरादून एसएसपी को व्हाट्सएप के माध्यम से फोन बातचीत का ऑडियो क्लिप समेत शिकायती पत्र भेजकर की। तो वहीं मामले की गंभीरता को देखते डीजीपी अशोक कुमार ने देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को जांच सौंप दी है।
ये भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर गंभीर आरोप, कहा-सीबीआई और ईडी के केस बंद करने पर दिया ये ऑफर