UP CM Yogi’s Statement : उत्तर प्रदेश में चल रहे बिजली संकट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है।
योगी आदित्यनाथ का कहना है कि कोयले की ढुलाई करने के लिए रेलवे के साथ-साथ अब सड़क के रास्ते का भी इस्तेमाल होना चाहिए ताकि बिजली आपूर्ति की जा सकें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऊर्जा सेक्टर में भी बड़े सुधार करने की जरूरत है।
UP CM Yogi’s Statement :
योगी आदित्यनाथ ने बुलाई मीटिंग :
देश के दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बिजली संकट मंडरा रहा है। ऐसे में आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की अहम मीटिंग बुलाते हुए जरूरी दिशा—निर्देश दिए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को कोयले की ढुलाई के लिए रेलवे अतिरिक्त रैक देगा।
UP CM Yogi’s Statement : साथ ही केंद्र से अतिरिक्त बिजली भी उपलब्ध की जाएगी इसलिए रोस्टर के हिसाब से निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाए ताकि प्रदेश में बिजली आपूर्ति हो सकें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए बिजली कटौती नहीं की जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को देखते हुए पूरी प्लानिंग के साथ काम किया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिजली बिल के समय से भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें : परिसंपत्ति बंटवारे को लेकर कांग्रेस का यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर अटैक, लगाया भेदभाव का आरोप