Union Budget 2023 : लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023—24 का आम बजट पेश कर दिया है। बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये अमृत काल का पहला बजट है और भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर चलते हुए उज्जवल भविष्य की ओर आगे बढ़ रही है।
Union Budget 2023 : अर्थव्यवस्था चमकता सितारा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा की 2014 से सरकार के प्रयासों के सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता के साथ ही गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है और 9 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरी है। उन्होंने कहा कि दुनिया ने भारत को एक चमके सितारे के रूप में मान्यता दी है और वर्तमान वर्ष के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान है जो कि विश्व की बड़ी में से सबसे अधिक है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान सरकार ने सुनिश्चित किया कि 28 महीनों के लिए 80 करोड से अधिक व्यक्तियों को मुक्त खाने की आपूर्ति दी जाए और वैश्विक चुनौतियों के समय में भारत की जी 20 अध्यक्षता में विश्व अर्थव्यवस्था में भारत की भूमिका को मजबूत करने का अनुठा अवसर देती है।
ये भी पढ़ें : अमरावती नहीें विशाखापटनम होगी आंध्र प्रदेश की नई राजधानी